J&K | सैन्य बटालियन में कैंटीन चलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, निकला पाक कनेक्शन

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आय़ी है जिसके मुताबिक शुक्रवार को सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में सैन्य क्षेत्र से मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबर मिलने पर सेना ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया। बताया गया कि ये दोनों सेना की बटालियन में कैंटीन संचालित करते थे। उनके मोबाइल की जांच
 

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आय़ी है जिसके मुताबिक शुक्रवार को सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में सैन्य क्षेत्र से मोबाइल फोन में पाकिस्तान के नंबर मिलने पर सेना ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया।

बताया गया कि ये दोनों सेना की बटालियन में कैंटीन संचालित करते थे। उनके मोबाइल की जांच के दौरान पता चला कि एक के मोबाइल पर पाकिस्तान से वीडियो कॉल आई थी तो दूसरे के मोबाइल पर व्हाट्सएप में पाकिस्तान के नंबर थे। व्हाट्सएप के डाटा उड़ा दिए गए थे। इस आधार पर सेना ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार समैलपुर रोड में काला गेट के पास स्थित सेना की बटालियन में प्राइवेट कैंटीन चलाने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। दोनों को ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर (जेआईसी) भेजने की तैयारी है। इसके साथ ही उनके कॉल डिटेल को खंगाला जाएगा। मोबाइल के डिलीट डाटा को रिकवर करने की भी कोशिश की जाएगी।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost