घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या, 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल

यूपी के गाजियाबाद में शनिवार देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या कर दी गई जबकि तीन बच्चों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया।
 

गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के गाजियाबाद में शनिवार देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक घर में घुसकर दो महिलाओं की हत्या कर दी गई जबकि तीन बच्चों को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया।

वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना मसूरी थाना क्षेत्र की है पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आशंका जाहिर की है कि मामला रंजिश का लग रहा है। एक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस लूटपाट के एंगल से भी घटना की तहकीकात कर रही है। आरोपी ने किसी धारदार हथियार या चाकू से वार किया है।