उत्तराखंड- दो साल पहले शक्ति नहर में डूबी थी कार, अब बरामद हुआ एक व्यक्ति का कंकाल

उत्तराखंड के ऋषिकेश  से एक हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां चीला शक्ति नहर में दो साल पहले डूबी कार से लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया गया है।
 
nnnnnnnnnnnnnn
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के ऋषिकेश  से एक हैरान कर देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है। यहां चीला शक्ति नहर में दो साल पहले डूबी कार से लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया गया है।

 

बता दें दो साल पहले पिता-पुत्र कार समेत नहर में डूब गए थे। घटना के बाद तीन साल के बच्चे का शव तो बरामद कर लिया गया था, लेकिन 32 वर्षीय पिता का कोई पता नहीं चल पाया था। सोमवार सुबह एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से उस दुर्घटनाग्रस्त कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।

 

बता दें इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सोमवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों को चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। 

 

कार पर नजर पड़ने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार के अंदर से एक कंकाल भी बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त कर लिया गई है।