कोरोना वायरस | 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर में रहने का निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार शाम को केंद्र सरकार ने अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई यह रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी। सरकार की ओर से लगाई गई
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार शाम को केंद्र सरकार ने अब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई यह रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी।

सरकार की ओर से लगाई गई रोक 22 मार्च से एक सप्ताह तक प्रभावी होगी। साथ ही सरकार वे 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है।

वहीं राज्य सरकारों से कहा गया कि वो प्राइवेट कंपनियों पर वर्क फ्रॉम होम लागू करें, ताकि कर्मचारी ऑफिस न आएं और घर से ही काम करें। इसके अलावा रेलवे और विमानों में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है, ताकि लोग कम से कम यात्रा करें और कोरोना के फैलने का खतरा कम रहे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost