UPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन , इतने पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी नौकरी पाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस परीक्षा के तहत तकरीबन 796 पद भरे जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी नौकरी पाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।इस परीक्षा के तहत तकरीबन 796 पद भरे जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2020  है।

परीक्षा के जरिये आईएएस, आईपीएस और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ‘‘ए’’ (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए सिर्फ स्नातक कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।उउम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। वहीं महिलाएं/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्‍मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।बता दें UPSC CSE परीक्षा 3 चरणों में होती है।पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसके बाद मेन परीक्षा होगी। प्री परीक्षा में पास होने वाले ही मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे। सबसे अंत में इंटरव्यू होगा।

उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस नोटिफिकेशन 2020 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost