योगी से मिलेंगे त्रिवेंद्र, परिसंपत्तियों के बंटवारे पर सहमति की उम्मीद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों की ये मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सहमति बन सकती है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड
 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों की ये मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर सहमति बन सकती है।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

अलग उत्तराखंड राज्य गठन के 16 सालों में भी यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारा नहीं हो पाया है।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, अब दोनों राज्यों के बीच अनुकूल माहौल है और काफी समय से लटके पड़े इस मुद्दे का जल्द समाधान हो जाएगा।

उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद से यह पहला मौका है जब दोनों राज्यों में एक ही पार्टी (भाजपा) की सरकार है। इतना ही नहीं, केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार  है। खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी मूलरूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं, वो भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जिले पौड़ी के।

ये सभी फेक्टर ईशारा कर रहे हैं कि आज की मुलाकात में 16 सालों से अटके पड़े परिसंपत्तियों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है।