उत्तराखंड | PM मोदी ने नमामि गंगे की 6 बड़ी परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत तैयार छह परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सचिवालय से जुड़े हैं।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत तैयार छह परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सचिवालय से जुड़े हैं। 

प्रधानमंत्री ने जिन छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया है उनमें हरिद्वार जिले के जगजीतपुर में 68 एमएलडी एसटीपी, 27 एमएलडी का अपग्रेडेशन एसटीपी और सराय में 18 एमएलडी का एसटीपी शामिल हैं।