उत्तराखंड | आज से शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, इन नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) छह महीने बाद उत्तराखंड रोडवेज की बसें बुधवार से दिल्ली और यूपी के लिए फिर से चलने लगी हैं। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को रोडवेज ने अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने के लिए तैयारियों को अंतिम दे रूप दिया।

 कोरोना के कारण बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।नये नियमों के मुताबिक बसों में क्षमता के हिसाब से ही सवारियां बिठाई जाएगी। नैनीताल रीजन के अलग-अलग डिपो से 29 बसें पहले दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगी।आइएसबीटी बंद होने की वजह से यात्री कौशांबी स्टेशन पर ही उतरेंगे।

आरएम संचालन यशपाल सिंह ने बताया रोडवेज की तैयारियां पूरी है। यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर पूरी गंभीरता बरती जाएगी। इन डिपो की बसें चलेंगी रोडवेज अफसरों के मुताबिक पहले दिन हल्द्वानी डिपो की 6, काठगोदाम 10, भवाली 1, रानीखेत 1, अल्मोड़ा 1, रामनगर 5 और रुद्रपुर डिपो की पांच बसें दिल्ली रूट पर सवारियों को लेकर रवाना होंगी।

इन नियमों का करना होगा सख्ती से पालन

  • बस में ड्राइवर-कडंक्टर और यात्री के लिए मास्क व सैनिटाइजेशन को अनिवार्य किया गया है
  • बस में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा
  •  बस में केवल सीट पर बैठकर ही यात्री सफर कर सकेंगे
  • खड़े होकर सफर करने पर प्रतिबंधित होगा
  • बस के अन्दर पान, गुटखा, तंबाकू खाने पर कड़ा प्रतिबंध होगा
  • बस में थूकने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी
  • तय स्टापेज के अलावा कहीं पर भी गाड़ी नहीं रोकी जाएगी