उत्तराखंड - यहां घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला,  हुई मौत

 
 

 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) चमोली जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है।  नंदानगर में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह  तांगला  गाँव की जगत सिंह की पत्नी बसंती देवी (50) घास लेने घास लेने के लिए घटबगड़ तोक गई थींवहाँ झाड़ियों में दो बच्चों के साथ घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया। उनके साथ घास लेने गई एक अन्य महिला ने शोर मचाया तो भालू और बच्चे भाग गए।

 

महिला ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीण भगवती प्रसाद मैंदोली ने बताया कि लहूलुहान हुई बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।