शादी समारोह से लौट रहे लोगों की वैन हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत, 11 लोग घायल

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर इलाके में रविवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गये।

 

भीलवाड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर इलाके में रविवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के शिकार हुये खटीक समाज के लोग अजमेर जिले के सावर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वैन से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जहाजपुर-शाहपुरा मार्ग पर बनास चौराहे के पास उनकी वैन की सामने से आ रहे ट्रेलर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों तथा घायलों में स्थानीय जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया. वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही विवाह समारोह में खुशियों की जगह मातम छा गया।