‘कालाधन समर्थन दिवस’ मना रहा है विपक्ष: वेंकैया

नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर सरकार को घरने की कोशिश मे जुटी विपक्षी पार्टियां आज काला दिवस मना रही हैं। विपक्ष के काला दिवस पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष कालेधन को समर्थन करता है और इसलिए विपक्ष ‘काला दिवस’ नहीं कालाधन समर्थन दिवस मना
 

नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर सरकार को घरने की कोशिश मे जुटी विपक्षी पार्टियां आज काला दिवस मना रही हैं।

विपक्ष के काला दिवस पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष कालेधन को समर्थन करता है और इसलिए विपक्ष ‘काला दिवस’ नहीं कालाधन समर्थन दिवस मना रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 8 नवंबर को पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही देशभर में लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है, जो साबित करता है कि वे लोग कालाधान का समर्थन करते हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को संसद के कामकाज से कुछ लेना देना नहीं है। वह सिर्फ मीडिया में आने के लिए नोटबंदी का विरोध कर रहा है।