बहुत बड़ी खुशख़बरी | पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान
नई दिल्लीा (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी, क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी? ये सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा- कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है। जीटीबी अस्पताल जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील भी की। शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन कोविशील्ड को अनुमति दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें।