'विक्की डोनर' के अभिनेता भूपेश कुमार पांड्या का निधन
बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पांड्या का निधन हो गया है। भूपेश काफी समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे।भूपेश पांड्या राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के पूर्व छात्र थे।
Sep 24, 2020, 12:31 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पांड्या का निधन हो गया है। भूपेश काफी समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे।भूपेश पांड्या राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के पूर्व छात्र थे।
एनएसडी के आधिकारिक ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी गई। एनएसडी ने उन्हें ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- “विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या ( पूर्व छात्र एनएसडी 2001 बैच ) के आकस्मिक निधन की खबर बेहद दुखद है।
एनएसडी परिवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे अभिनेता भूपेश पांड्या आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे इसके अलावा उन्हें हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्म में भी काम किया था