सराहनीय पहल | बच्चियों को गुड और बैड टच के बारे में जागरुक कर रही हैं विद्या

बालाघाट (उत्तराखंड पोस्ट) महिलाओं- बच्चियों के साथ होने वाले अपराध में अक्सर देखा जाता है कि उनका जानने वाला कोई करीबी या रिश्तेदार ही इसमें शामिल होता है। ऐसे में खासकर छोटी बच्चियों को इस बारे में जागरुक करना समय की जरुरत है। उन्हें खासकर गुड टच औऱ बैड टच के बारे में जानकारी देना
 

बालाघाट (उत्तराखंड पोस्ट) महिलाओं- बच्चियों के साथ होने वाले अपराध में अक्सर देखा जाता है कि उनका जानने वाला कोई करीबी या रिश्तेदार ही इसमें शामिल होता है। ऐसे में खासकर छोटी बच्चियों को इस बारे में जागरुक करना समय की जरुरत है। उन्हें खासकर गुड टच औऱ बैड टच के बारे में जानकारी देना जरुरी है ताकि वे समझ सकें कि किससे उन्हें सावधान और दूर रहना है।

छोटी बच्चियों को इस बारे में जागरुक करने के लिए मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विद्या परिहार ने सराहनीय पहल की।

विद्या ने अपने साथियों संग बालाघाट जिले से इसकी शुरुआत करते हुए बड़ी संख्या में बच्चियों को इस बारे में जागरुक किया। उन्हें समझाया कि कैसे उन्हें गुड टच और बैड टच को समझते हुए खुद को बुरी नजर रखने वालों से महफूज रखना है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost