सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बने विराट कोहली, तोड़ा अजहर का रेकॉर्ड

रांची (उत्तराखंड पोस्ट) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देकर मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।कोहली विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं भारत ने 497/9 के जवाब
 

रांची (उत्तराखंड पोस्ट) टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने सोमवार को रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देकर मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।कोहली विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं

भारत ने 497/9 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम को 335 रनों की बढ़त हासिल हुई। कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया।कोहली ने बतौर कप्‍तान विरोधी टीम को 8 बार फॉलोऑन दिया और पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा

अजहर ने अपनी कप्‍तानी में सात बार विरोधी टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया था।कोहली का कप्तान के रूप में यह 51वां टेस्ट मैच है। वहीं, अजहर ने 47 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में पांच बार और सौरभ गांगुली ने 49 मैचों में 4 बार फॉलोऑन दिया।

भारत ने सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 335 रनों की बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 2009-10 में कोलकाता टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 347 रनों की बढ़त हासिल की थी।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost