वसीम जाफर ने उत्तराखंड के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जाफर ने आरोप लगाया है कि टीम सिलेक्शन को लेकर लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। जाफर ने आरोप लगाया है कि टीम सिलेक्शन को लेकर लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।

उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने जाफर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। बता दें वसीम जाफर ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था और वो उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे।