सतर्क रहें, अगले 48 घंटे उत्तराखंड समेत इन राज्यों के लिए हो सकते है भारी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मॉनसून के तेजी से सक्रिय होने के कारण मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि अगले 48 घंटे उत्तराखंड समेंत 16 राज्यों पर भारी साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इन 48 घंटो में राज्यों के लिए लाल
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मॉनसून के तेजी से सक्रिय होने के कारण मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है कि अगले 48 घंटे उत्तराखंड समेंत 16 राज्यों पर भारी साबित हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने इन 48 घंटो में राज्यों के लिए लाल चेतावनी जारी की है। जिसका मतलब है कि यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश भारी तबाही मचा सकते है।

मौसम विभाग नें यह चेतावनी उत्तराखंज समेत दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है। वहीं, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, ओडीशा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश के लिए जारी की है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)