मौसम विभाग का अलर्ट, इन जगहों में आंधी और आसमानी बिजली की चेतावनी

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक के बाद एक 3 वेस्टर्न
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है।

मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहे हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है।

साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है।इस बात की आशंका है कि आंधी पानी के साथ कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है लिहाजा लोगों को सतर्क रहना होगा।

 मौसम विभाग का कहना है उत्तराखंड में 11 से मई को आंधी के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। यह स्थिति 12, 13 और 14 मई को भी रहेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ बारिश होने की संभावना भी है। उसके बाद 13 मई और 14 मई को इन सभी इलाकों में आंधी और बारिश की आशंका है।

 .हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost