भारत में क्या है कोरोना का हाल ? 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, 4209 की मौत
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि अब कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी 24 घंटे में कोरोना के ढ़ाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
भारत में कोरोना से जुड़ी 5 बड़ी खबरें-
पहली- बीते 24 घंटे की अगर बात करें तो भारत में COVID19 के 2,59,591 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हो गई है।
दूसरी- वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार चिंता बढ़ा रहा है। देशभर में बीचे 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4,209 लोगों की मौत हुई है, कोरोना से अब तक कुल मौतों की बात करें तो ये संख्या 2,91,331 हो गई है।
तीसरी- अच्छी ख़बर ये है कि कोरोना से लोग लगातार ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,57,295 लोग ठीक हुए हैं औऱ इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कोरोन को 2,27,12,735 लोग मात दे चुके हैं।
चौथी- देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30 लाख के ऊपर है अभी वर्तमान में 30,27,925 कोरोना के सक्रिय केस देश में हैं।
पांचवीं- वहीं भारत में वैक्सीनेशन भी तेज रफ्तार से हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,82,754 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,18,79,503 पहुंच गया है।