Reliance Jio Giga Fiber हुआ लॉन्च, ऐसे करें बुकिंग

मुंबई(उत्तराखंड पोस्ट) 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर की शुरुआत हो चुकी है। जियो फाइबर के तहत रिलायंस ने 6 अलग अलग टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए हैं। रिलायंस जियो फाइबर की घोषणा 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में पिछले महीने की गई थी।जियो फाईबर की योजनाएं प्रति माह 699 रुपये से 8499 रुपये प्रतिमाह तक के
 

मुंबई(उत्तराखंड पोस्ट) 5 सितंबर को रिलायंस जियो फाइबर की शुरुआत हो चुकी है। जियो फाइबर के तहत रिलायंस ने 6 अलग अलग टैरिफ प्लान्स लॉन्च किए हैं।

रिलायंस जियो फाइबर की घोषणा 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में पिछले महीने की गई थी।जियो फाईबर की योजनाएं प्रति माह 699 रुपये से 8499 रुपये प्रतिमाह तक के होंगे। इस जियो फाईबर की स्पीड 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस तक होगी।

जियो ने कहा कि जियो फाइबर फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं अभी कुल 1600 शहरों में उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप एनुअल प्लान्स को सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का फ्री जियो होम गेटवे, केबल टीवी कनेक्शन के लिए करीब 6400 रुपये का 4k सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। जिस एनुअल प्लान को आप चुनते हैं, उसके आधार पर आपको 24 इंच से लेकर 32 इंच HD या 43 इंच HD का 4K टीवी भी मिलेगी।

  • jio.com पर विज़िट करें या MyJio app को डाउनलोड करें।
  • अगर जियो फाइबर आपके एरिया में उपलब्ध होगा, तो हमारे सर्विस रिप्रेजेंटेटिव आपको संपर्क करेंगे।
  • MyJio app को डाउनलोड करें क्योंकि यूज़र्स से सारे कम्युनिकेशन इसी के तहत होते हैं।मंथली, क्वार्टरली या एनुअल प्लान से रिचार्ज करने पर हर जियो फाइबर यूज़र को एक सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।
  • इसके अलावा यूज़र्स को फ्री लैंडलाइन फोन कनेक्शन सहित पूरे भारत में फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स भी मिलेंगी।

इसके अलावा आपको जियो फाइबर से मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स, गेमिंग, होम नेटवर्किंग, डिवाइस सिक्योरिटी, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव, प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost