Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, नवंबर से पहले करें ये काम वरना उड़ जाएंगे सारे मैसेज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) Whatsapp एक नया बदलाव करने जा रहा है जो कि काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी की ओर से किया गया ये बदलाव सीधे आपको डेटा पर प्रभाव डालेगा। दरअसल, Whatsapp का नया अपडेट चैट बैकअप लेने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। जहां पहले हमें WhatsApp का
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) Whatsapp एक नया बदलाव करने जा रहा है जो कि काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी की ओर से किया गया ये बदलाव सीधे आपको डेटा पर प्रभाव डालेगा।

दरअसल, Whatsapp का नया अपडेट चैट बैकअप लेने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है। जहां पहले हमें WhatsApp का बैकअप लेने के लिए गूगल Drive का सहारा लेना पड़ता था। वहीं अब इसके लिए गूगल ड्राइव की खपत करने की ज़रूरत नहीं होगी।

Whatsapp की पेरेंट कंपनी फेसबुक और गूगल के बीच एक डील हुई है, जिसके तहत यूज़र व्हाट्सऐप बैकअप अपने पर्सनल अकाउंट में रहते हुए फ्री में ले सकते हैं। व्हाट्सऐप और गूगल के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक 12 नवंबर से का बैकअप गूगल क्लाउड स्टोरेज का स्पेस नहीं लेगा। इसके बाद व्हाट्सएप मीडिया, टेक्स्ट और मेमो समेत हर तरह का डेटा गूगल अकाउंट पर ऑटोमैटिक बैकअप होगा।

कंपनी की तरफ से यूज़र्स को बैकअप लेते हुए फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की सलाह दी गई है, क्योंकि बैकअप फाइल्स साइज में अलग होते हैं और डेटा खपत करते हैं जिससे आपको एक्स्ट्रा डेटा के पैसे लग सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन गूगल अकाउंट एक्टिवेट करें और फिर इसमें गूगल ड्राइव सेटअप install करें। इसके बाद के साइड पर दिए डॉट में जाएं, आपके सामने menu ओपेन हो जाएगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं। इसमें Chat पर जाकर बैकअप चैट को सेलेक्ट कर लें।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)