पार्टी में शराब खत्म हुई तो सैनिटाइजर गटक गए लोग, 7 की मौत, 2 कोमा में
रूस (उत्तराखंड पोस्ट) बीते कुछ महीनों में हैंड सैनिटाइजर पीने के कारण जान गंवाने के मामले सामने आए हैं। अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। रूस के एक गांव में एक पार्टी में शराब खत्म होने पर लोग हैंड सैनिटाइजर पीने लग गए ये गलती उन लोगों पर भारी पड़ गई हैंड सैनिटाइजर पीने वाले 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग कोमा में चले गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक तातिन्सकी जिले के तोमतोर गांव में 9 लोग पार्टी कर रहे थे। पार्टी में शामिल लोगों ने जो सैनिटाइजर पिया वह 69 प्रतिशत मेथनॉल था जिसे महामारी के दौरान हैंड क्लीनर के तौर पर बेचा जा रहा था।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले तीन लोगों की मौत हो गई और बाकी 6 को एयरक्राफ्ट से क्षेत्रीय राजधानी याकुत्स्क ले जाया गया। इसके बाद में चार और लोगों की मौत हो गई। फेडरल पब्लिक हेल्थ वॉचडॉग ने बताया है कि सैनिटाइजर से पॉइजनिंग का आपराधिक केस दर्ज किया गया है। रूस की सरकार ने लोगों से स्थानीय रूप से बनाए गए सैनिटाइजर न पीने के लिए कहा है।