वीडियो- ‘इंडियन आइडल’ के पहले ऑडिशन में नेहा कक्कड़ के परफॉर्मेंस से खुश नहीं थे जज

नेहा कक्कड़ ने पूरे देश को अपनी आवाज़ का दीवाना बना दिया है। नेहा कक्कड़ आज अपने करियर में नईं ऊंचाइयां छू रही हैं लेकिन लेकिन नेहा के लिए यह राह आसान नहीं थी
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नेहा कक्कड़ ने पूरे देश को अपनी आवाज़ का दीवाना बना दिया है। नेहा कक्कड़ आज अपने करियर में नईं ऊंचाइयां छू रही हैं लेकिन लेकिन नेहा के लिए यह राह आसान नहीं थी

नेहा कक्कड़ ने कभी खुद भी बाकी आम कंटेस्टेंट की ही तरह लाइन में लगकर इंडियन आइडल का ऑडिशन दिया था। उस समय शो के जज अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान थे. नेहा कक्कड़ का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नेहा कक्कड़ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उन दिनों का है जब वह सिंगिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई आई थी और रिएलटी शो के लिए ऑडिशन दे रही थी।

ये पुराना वीडियो सेट इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और इसे नाम दिया है- नेहा कक्कड़ स्पेशल। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिंगर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं और नंबर आने पर जजों के सामने परफॉर्म करती हैं। फिर एक समय ऐसा भी आता है जब उनके परफॉर्मेंस को देखकर सारे जज नाराज हो गए। ये वीडियो सोमवार को रिलीज हुआ था जिसे अबतक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।और व्यूज अभी भी पूरी स्पीड से बढ़ रहे हैं। 

 नेहा कक्कड़ के काम की बात करें तो, उनका हाल ही में एक रोमांटिक गाना 'गले लगाना है’ रिलीज हुआ है जिसे उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ गाया है। इस गाने में टीवी एक्टर निया शर्मा और शिविन नारंग एक साथ दिखाई दिए हैं। नेहा कक्कड़ के इस गाने को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। वही, इससे पहले नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था, जिसमें सिंगर ने एक गर्लफ्रेंड से लेकर एक पत्नी और मां का किरदार बखूबी निभाया था। उनके इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।