जहां कोरोना मचा रहा है कोहराम, सीधे उन जिलों के DM से संवाद करेंगे PM मोदी

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ये वे जिले हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बैठक के पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना 7 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।

अब देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 मई को एक बड़ी बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में पीएम कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा कि पीएम सीधे तौर पर राज्यों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से  चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ये वे जिले हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बैठक के पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे।

इसके बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से पीएम की बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में जिलों में कोरोना के हालात की होगी। वहीं समीक्षा साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढ़ाने पर चर्चा होगी।