कोरोना वायरस ने दुनिया में मचाई तबाही, WHO ने कहा – इसे रोकना अब भारत के हाथ में

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस जानलेवा वायरस से चिंतित WHO ने अब भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को रोकना अब भारत के हाथ में है। भारत को कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। WHO
 

ई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस जानलेवा वायरस से चिंतित WHO ने अब भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस को रोकना अब भारत के हाथ में है। भारत को कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।

WHO के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत चीन जैसा बेहद घनी आबादी वाला देश है और इन घनी आबादी वाले देशों में जो कुछ होता है उससे ज्यादा हद तक कोरोना वायरस का भविष्य निर्धारित होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे। माइकल जे रेयान ने कहा कि भारत ने साइलेंट कीलर कही जाने वाली 2 गंभीर बीमारियों (स्मॉल पॉक्स और पोलियो) के उन्मूलन में दुनिया की अगुवाई की। भारत में जबरदस्त क्षमता है, सभी देशों में भी जबरदस्त क्षमता है कि वे अपने समुदायों और नागरिक समाजों को एकत्र करें।

कोरोना की वजह से दुनियाभर में अबतक 16,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी ह। जबकि 3.6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि भारत में अबतक 511 लोगों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 10 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। कोरोना को देखते हुए भारत के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost