इस सरकारी दफ्तर में हेलमेट पहनकर काम क्यों कर रहे हैं कर्मचारी? फोटो-वीडियो हुए वायरल
बागपत (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में एक सरकारी दफ्तर में कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम कर रहे है। दरअसल, यूपी के बागपत स्थित बिजली विभाग का मीटर टेस्टिंग लैब है। यह लैब जिस भवन में है, वह अंग्रेजों के जमाने की बनी हुई है। यह भवन इतना जर्जर हो गया है कि छत से कब प्लास्टर गिरकर नीचे बैठकर काम कर रहे बिजली कर्मचारियों को घायल कर दे, कोई नहीं जानता। दिन भर थोड़ी थोड़ी देर में प्लास्टर के टुकड़े गिरते रहते हैं।
अपनी जान बचाने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर है। अब देखना होगा कि बिजली विभाग के बड़े अफसरों के कान में कब तक ये बात पहुंचती है। इस दफ्तर में करीब 40 कर्मचारी काम करते हैं। दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले वेदपाल आर्य का कहना है कि हमें नहीं पता कि कब छत से प्लास्टर का टुकड़ा गिरकर हमारे सिर को लहूलुहान कर दे। अपनी सुरक्षा के लिए हम लोग सिर पर हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं। प्लास्टर के टुकड़े सिर पर गिरने की वजह से हमारे कई कर्मचारी घायल हो चके हैं। यह स्थिति बरसात के दिनों में और गंभीर हो जाती है। इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है पर उनके कानों में जू तक नहीं रेंग रही।
हेलमेट पहनकर काम करते हुए कर्मचारियों की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद बागपत के डीएम राजकमल यादव ने मामले का संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि इस संबंध में पावर कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखकर जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है। डीएम ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। इस तरह के जर्जर भवन में ऑफिस चलाना काफी खतरनाक है। डिसकॉम की तरफ से इस पर इन्क्वॉयरी रिपोर्ट मांगी जा चुकी है। हम पावर कारपोरशन के सीनियर अफसरों से बातकर जल्द इसे भवन से ऑफिस शिफ्ट कराएंगे।