एक हाथ में पत्नी का कटा सिर, दूसरे में फरसा लेकर थाने पहुंचा युवक, देखकर पुलिस के उड़े होश

 

बांदा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने प्रेम संबंधों के शक में अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। जबकि घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। उसके प्रेमी पर भी हमला कर घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बबेरू थाना क्षेत्र के ग्रामीण मोहल्ले का रहने वाला किन्नर यादव (35) को अपनी पत्नी विमला (28) पर अवैध संबंधों का शक था। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी पर फरसे से हमला करने के बाद पत्नी का सिर काटकर हत्या कर दी।

इसके बाद पत्नी का सिर लेकर भरे बाजार करीब डेढ़ किमी चलकर कोतवाली पहुंचा और बोला कि मैंने अपनी पत्नी का सिर काट दिया है। पुलिस ने युवक को फरसे संग गिरफ्तार कर लिया।महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर एसपी ने बताया कि विमला के पिता मरका थाना क्षेत्र के सिरियाताला निवासी रामशरण यादव की तहरीर पर किन्नर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।