क्या भारत में फिर से शुरू होगा Tiktok ? आ रही है ये बड़ी ख़बर
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प भारत में टिकटॉक को खरीदने की तैयारी कर रहा है। न्यूज 18 हिंदी वेबसाइट ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिखा है कि सॉफ्टबैंक इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ भारतीय साझेदारों को तलाश रही है। वेबसाइट ने आगे लिखा कि पिछले एक महीने के दौरान सॉफ्टबैंक ने रिलायंस की जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रमुखों के साथ बात भी की है।
आपको बता दें कि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस लिमिटेड में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी है। राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण भारत समेत कई देशों ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बारे में सॉफ्टबैंक, बाइटडांस, रिलायंस और भारती एयरटेल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद भारत ने 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया था, जिससे चाइनीज कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।।भारत समेत कई देशों में टिकटोक ऐप पर प्रतिबंध लगने से पेरेंट कंपनी ByteDance को भारी घाटा हुआ है। बैन के बाद हो रहे नुकसान की भरपाई करने के लिए ByteDance कंपनी का पुनर्गठन करने का विचार कर रहा है।