विंग कमांडर अभिनंदन की जांच प्रक्रिया पूरी, इस टेस्ट के बाद ही तय होगा कब उड़ाएंगे फाइटर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जांच प्रक्रिया भारतीय वायुसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर अभिनंदन को कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर भेजा जा रहा है । छुट्टी के
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जांच प्रक्रिया भारतीय वायुसेना और अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी कर ली गई है।

सूत्रों के मुताबिक, अब सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर अभिनंदन को कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर भेजा जा रहा है ।

छुट्टी के बाद मेडिकल रिव्यू बोर्ड विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल फिटनेस का आकलन करेगा और ये तय करेगा कि फाइटर पायलट के रूप में वो फिर से कब काम शुरू कर सकते हैं

आपको बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयरफोर्स के साथ डॉगफाइट में एफ-16 को मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को एयरक्राफ्ट क्रैश होने के कारण पाकिस्तान ने पकड़ लिया था।

इसके बाद 1 मार्च को रात करीब 9.20 मिनट पर विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर से भारत के सरजमीं पर दाखिल हुए थे।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/