विंग कमांडर अभिनंदन से मिलीं रक्षा मंत्री, पाक की घटना की ली जानकारी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तानकी गिरफ्त से छूटकर वतन लौटे एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने अस्पताल पहुंचकर विंग कमांडर अभिनंदन की सेहत की जानकारी ली। इस दौरान अभिनंदन ने सीतारमन को पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पाकिस्तानकी गिरफ्त से छूटकर वतन लौटे एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को  इलाज के लिए दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने अस्‍पताल  पहुंचकर विंग कमांडर अभिनंदन की सेहत की जानकारी ली।

इस दौरान अभिनंदन ने सीतारमन को पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से जानकारी दी।मुलाकात के दौरान विंग कमांडर के परिजन और वायुसेना के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

रक्षामंत्री ने अभिनंदन वर्धमान की खूब तारीफ की और कहा आप पर गर्व है। पूरा देश आपकी बहादुरी और कृतज्ञता की सराहना करता है। आपने मुश्किल वक्त में अपने को शांत बनाए रखा। हमारे युवाओं के लिए आप प्रेरणा हैं।

गौरतलब है कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को पकड़ लिया था। दरअसल, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ – 16 को मार गिराया था।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/