महिला SI हत्या मामला | शादी करना चाहता था आरोपी, लेकिन इस वजह से उठा लिया बड़ा कदम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार देर रात रोहिणी नॉर्थ इलाके में एक महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद पीएसआई दीपांशु ने भी आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक प्रीति और दीपांशु एक दूसरे को पसंद करते थे, शादी करना
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार देर रात रोहिणी नॉर्थ इलाके में एक महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इसके बाद पीएसआई दीपांशु ने भी आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक प्रीति और दीपांशु एक दूसरे को पसंद करते थे, शादी करना चाहते थे। लेकिन ‘गांव-गोत्र’ की वजह से दोनों के रिश्ता नही हो सकता था।

बताया गया कि गांव-गोत्र के हिसाब से दोनों भाई-बहन हैं। बस, परिवार का यही फरमान दोनों के बीच दीवार बन गया। प्रीति तो परिवार की बात मान गई मगर दीपांशु को समाज की यह शर्त बर्दाश्त नहीं कर पाया। शादी से इनकार और दोस्ती तोड़ने से नाराज दीपांशु प्रीति का पीछा करता था। वॉट्सऐप पर लगातार थाने आने और निकलने का फोटो भेजता रहता था। तंग आकर प्रीति ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके बाद वह अपने बैच के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी ऐसी हरकत करने लगा।

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से पास आउट प्रीति शुरू से पढ़ाई में तेज तर्रार थीं। दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर जॉइनिंग के दौरान ही दीपांशु राठी से मुलाकात हुई। दोनों में जान-पहचान, फिर गहरी दोस्ती हो गई।

प्रीति के पिता बीएसएफ से रिटायर्ड हैं जबकि दीपांशु के पिता दयानंद राठी हरियाणा पुलिस में थे। करीब 4 महीने पहले रिटायर हुए हैं। परिवार को जबसे उनके रिश्ते का पता चला, उन्होंने प्रीति की शादी कहीं और फिक्स करने की बात शुरू कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी सबसे परेशान होकर आरोपी ने पहले प्रीति की गोली माकर हत्या की, फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost