आप भी खरीद सकते हैं PM मोदी को मिले ये 912 गिफ्ट, कीमत 100 रुपये से 64 लाख तक
दरअसल, पीएम मोदी को मिले ऐसे ही 912 गिफ्ट्स की नीलामी की जा रही है और इनकी ई-नीलामी गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस नीलामी के संबंध मं जानकारी शेयर की गई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश या विदेश में जाते हैं, तो उन्हें उपहार में कई चीजें उपहार स्वरुप मिलती हैं।इनमें पेंटिंग्स, स्मृति चिह्न समेत कई सामान होते हैं। आपके पास पीएम मोदी को मिले इन उपहारों को अपने घर लाने का मौका है।
दरअसल, पीएम मोदी को मिले ऐसे ही 912 गिफ्ट्स की नीलामी की जा रही है और इनकी ई-नीलामी गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस नीलामी के संबंध मं जानकारी शेयर की गई है।
इस ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक का मौका है। पीएम को मिले गिफ्ट्स इसी प्रोसेस से साल 2019 से नीलाम किए जा रहे हैं और ये नीलामी श्रृंखला का पांचवां संस्करण है। इनमें से कुछ उपहारों को यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
नीलामी के लिए रखे गए सामानों में गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां और वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग समेत पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और औपचारिक तलवारें भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनजीएएम प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 2 अक्टूबर को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- NGMA में स्टार्ट हुई प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में मिले तमाम गिफ्ट्स और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जा रहा है। भारत भर में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिए गये ये गिफ्ट भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि हमेशा की तरह, इन उपहारों की नीलामी से होने वाली आय नमामि गंगे परियोजना के लिए दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑक्शन का लिंक (https://pmmementos.gov.in) शेयर करते हुए लिखा, यहां आपके पास इन उपहारों को पाने का मौका है! एनजीएमए पर जरूर जाएं।