आज रात आसमान में नजर आएंगे टूटते तारे, 12 बजे से दिखेगा नजारा
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आज रात को आसामन में बादल न हुए और मौसम एकदम साफ रहा तो पूरी रात आपको टूटते तारों को देखने का मौका मिलेगा। रविवार की रात डेल्टा एक्वेरिड उल्कापात का शानदार नजारा देखने को मिल सकता है। रात को उल्कापात चरम पर रहेगा जो रात 12 बजे से सुबह
Jul 28, 2019, 14:01 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आज रात को आसामन में बादल न हुए और मौसम एकदम साफ रहा तो पूरी रात आपको टूटते तारों को देखने का मौका मिलेगा।
रविवार की रात डेल्टा एक्वेरिड उल्कापात का शानदार नजारा देखने को मिल सकता है। रात को उल्कापात चरम पर रहेगा जो रात 12 बजे से सुबह तक नजर आएगा।
उल्कापात एक्वेरिड नक्षत्र की दिशा से आता नजर आएगा। इसमें मार्सडेन और क्रैच धूमकेतुओं के कण वायुमंडल में प्रवेश के बाद घर्षण से प्रज्ज्वलित होकर उल्कापात का नजारा प्रस्तुत करेंगे।
Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost
Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost