प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने प्रेमिका के दरवाजे पर जलाई चिता

 

मुजफ्फरपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, है। जहां एक युवक की प्रेमिका के घरवालों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला।

घटना जिले के कांटी थाना इलाके के सोनवर्षा गांव की है। मृतक की पहचान रेपुरा रामपुर शाह गांव निवासी मनीष ठाकुर के बेटे सौरभ राज के रूप में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ का सोनबरसा गांव की एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार देर रात लड़की से मिलने को लड़का उसके घर गया था इसी दौरान युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। इसके बाद लड़की के घरवालों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला।

गंभीर स्थिति में उसे ब्रहमपुरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बवाल शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लोगों का गुस्सा इसकदर था कि उन्होंने मृतक के शव को उसकी प्रेमिका के दरवाजे पर लेकर पहुंच गए। वहीं उसकी चिता सजा दी और पूरे रीति रिवाज से दाह संस्कार कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।