छोटे भाई ने बड़े भाई और भांजे को सिर कुचलकर मार डाला

एक सिरफिरे युवक ने गुरुवार देर रात अपने सगे भाई व भांजे की सोते समय सर कूचकर हत्या कर दी. सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है।
 

हरदोई (उत्तराखंड पोस्ट) एक सिरफिरे युवक ने गुरुवार देर रात अपने सगे भाई व भांजे की सोते समय सर कूचकर हत्या कर दी. सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है।

जानकारी के मुताबिक, बरगावां निवासी अवधेश कुमार (35) कोतवाली शहर क्षेत्र के चिरंजूपुरवा निवासी अपने भांजे आसू (16) के साथ किराए के मकान में रहकर पंचर की दुकान चलाते थे।

बताय गया है कि दो दिन पहले अवधेश का छोटा भाई अनमोलअवधेश के पास आया था और उसके वहीं पर रुका था। गुरुवार रात में तीनों सोए लेकिन, आधी रात के बाद अनमोल ने कमरे में रखे सिलेंडर को उठाकर दोनों पर पटकना शुरू कर दिया।

उनकी चीख सुनकर मकान मालिक ऊपर भागे तो देखा कि अवधेश और आसू गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। अनमोल भी वहीं पर था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अनमोल और अवधेश के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। अनमोल गांव में मकान में बनवाने के लिए अपने भाई से पैसे मांग रहा था आरोपित हिरासत में ले लिया गया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.