पहले टी 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से दी मात, कोहली बने मैन ऑफ द मैच

एडिलेड में पहले टी 20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दी है। भारत के 188 रनों के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में 151 रनों पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने
 

एडिलेड में पहले टी 20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दी है। भारत के 188 रनों के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 19.3 ओवर में 151 रनों पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जबकि कप्तान स्मिथ ने 21 रन बनाए।  भारत की ओर से बुमराह ने 3 जबकि जडेजा, अश्विन और अपना पहला मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। आशीष नेहरा के खाते में भी एक विकेट आया। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली की 55 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 188 रनों का कठिन लक्ष्य रखा। भारत की ओर से रैना ने 41 और रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए। शिखर धवन सिर्फ 5 ही रन बना पाए तो धोनी ने 2 गेदों में 11 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से वन डे सीरीज गंवाने के बाद भारत ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

विराट बने मैन ऑफ द मैच

55 गेदों में 90 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले विराट कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।