पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के गणित को उलझाया, जानिए टीम इंडिया का क्या होगा ?

सिडनी (उत्तराखंड पोस्ट) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रनों से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 14 ओवरों में 142 रनों का संशोधित टारगेट मिला था लेकिन अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब भी बरकरार है।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतकर ग्रुप-2 के समीकरणों को थोड़ा उलझा दिया है। अब साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा नहीं तो वह प्रतियोगिता से बाहर हो सकती है। नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ही साउथ अफ्रीका के सात अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। यदि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी।
पाकिस्तान के जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा। हालिया फॉर्म को देखते हुए जिम्बाब्वे को हराने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि छह नवंबर को होने वाला भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुल जाता है तब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है।
दूसरी ओर देखें तो पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा भी पहुंचने जा रहा है। भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रह सकता है। ऐसी स्थिति में उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से हो सकता है।
यदि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहेगी तो शायद उसे ग्रुप-1 की संभावित टॉपर टीम न्यूजीलैंड से भिड़ना पड़ता। 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को जिस तरीके से हराया था वो आज भी फैन्स के जेहन में है। वैसे ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड भी भारत के मुकाबले कोई कमजोर टीम नहीं है।