Asian Games | बजरंग पूनिया ने भारत को दिया पहला गोल्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराते हुए 18वें एशियाई खेलों के पहले
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।

भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराते हुए 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। प्रतियोगिता में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

इससे पहले 24 वर्षीय भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने एशियाई खेलों से पहले लगातार 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में, जॉर्जिया में तबलिसी ग्रांप्री और इस्तांबुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिताब जीता था।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)