दिनेश कार्तिक ने किया ये काम तो BCCI ने थमाया नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कारण बताओ नोटिस दिया है। बोर्ड ने कार्तिक को यह नोटिस कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में जाने के कारण दिया है। कार्तिक टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ड्रेसिंग रूम में थे। मैक्कलम को हाल ही में कोलकाता का भी कोच नियुक्त किया गया है।
बोर्ड की तरफ से कहा गया कि कार्तिक को ऐसा करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी क्योंकि वह अभी भी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों की सूची में हैं। कार्तिक को सात दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है।
बता दें कि त्रिनबागो और कोलकाता दोनों की फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान के पास है। लेकिन बीसीसीआई अपने रुख पर साफ है कि भारतीय खिलाड़ियों का विदेश की टी-20 लीगों से कोई लेना-देना नहीं है।
Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost
Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost