बड़ी खबर | कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला टला, कोरोना की चपेट में आए ये स्टार खिलाड़ी

कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। अब यह मैच बाद में खेला जाएगा। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं।

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। अब यह मैच बाद में खेला जाएगा। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं।

खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। इसके बाद कोलकाता का आज होने वाला मुकाबला टाल दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पॉजीटिव पाए गए है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि केकेआर के कैंप में केस आ गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम उनके खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहती। अधिकारी ने कहा, 'वरुण और संदीप पॉजीटिव पाए गए हैं और ऐसे में बैंगलोर की टीम मैच नहीं खेलना चाहती।'