टी20 में लौटते ही कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाया, इस धुरंधर खिलाड़ी को बैठाया बाहर!
इस मुकाबले से रोहित शर्मा ने 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है। आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने के बाद से यह पहला मौका है जब उनका चयन इस फॉर्मेट में किया गया है।
टॉस करने पहुंचे कप्तान ने आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलने और योजना बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेशनल मैच की किसी भी अन्य टूर्नामेंट से बराबरी नहीं हो सकती है।
रोहित शर्मा ने टी20 में बतौर कप्तान 14 महीने बाद वापसी करते हुए कुछ ऐसा फैसला लिया जो चौंकाने वाला था। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर अनुभवी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान ने विस्फोटक बैटर जितेश शर्मा को पहले मुकाबले में उतारने का फैसला लिया।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार