ऑस्ट्रेलिया पर न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

ऑकलैंड में खेले गए पहले वन डे में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रनों से करारी मात दी है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट्स खोकर 307 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 148 रनों पर सिमट गई। और तीन मैचों
 

ऑकलैंड में खेले गए पहले वन डे में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 159 रनों से करारी मात दी है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट्स खोकर 307 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 148 रनों पर सिमट गई। और तीन मैचों की सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड 1-0 से आगे हो गई है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग पार्टनरशिप मार्टन गप्टिल और ब्रैंडन मैकलम ने शानदार शुरुआत की। ब्रैंडन मैकलम ने 44 और मार्टिन गप्टिल ने 90 रनों का योगदान किया। इनके अलावा हेन्री निकल्स ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड, जेम्स फॉकनर और मिचल मार्श ने दो-दो विकेट्स लिए। लेकिन यहाँ सबसे किफ़ायती जॉन हेस्टिंग्स रहे, उन्होने 10 ओवर्स में 39 रंस देकर 1 विकेट लिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और उन्होने 41 रनों पर 6 विकेट्स खो दिए। यहाँ से सबको अंदाज़ा हो गया था की ऑस्ट्रेलिया की काफी बुरी हार होने वाली है, और हुआ भी ऐसा ही। अंत में ऑस्ट्रेलिया की 159 रनों से हार हुई।