ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची सानिया-मार्टिना

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रॉड लेवर एरेना में हुए सेमीफाइनल मैच में सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने जर्मनी की जूलिया जॉर्ज और
 

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने बुधवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रॉड लेवर एरेना में हुए सेमीफाइनल मैच में सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने जर्मनी की जूलिया जॉर्ज और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की 15वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी को मात्र एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-0 से हरा दिया। सानिया-मार्टिना को लगातार 35वीं जीत हासिल करने में मात्र 54 मिनट लगे। सानिया-मार्टिना अब फाइनल मुकाबले में एंद्रीय हलावाकोवा और लूसी हराडेका की चेक गणराज्य की जोड़ी का सामना करेंगी। सानिया का ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह रूस की एलेना वेस्निना के साथ 2012 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।