गांगुली का बड़ा बयान- विश्व कप में भारत को पंत की कमी खलेगी

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी। मुझे नहीं पता
 

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी। मुझे नहीं पता कि किसके स्थान पर लेकिन उसकी कमी खलेगी। आईपीएल में पंत बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 मैचों में 37.53 के औसत और 162.66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए।

गांगुली से जब यह पूछा गया कि अगर जाधव चोट लगने और उनके फिट नहीं हो पाने पर पंत को टीम में जगह मिलने पर कहा कि वह चोटिल है। वह फिट हो पाएंगे या नहीं इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल हैं उम्मीद करता हूं कि केदार फिट हो जाएंगे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost