हार्दिक पंड्या ने फिर मचाया धमाल, 55 गेंदों में 158 रन, लगाए 20 छक्के

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और धमाका किया है। पंड्या ने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की करिश्माई पारी खेली है। नवी मुंबई में हार्दिक पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए। पंड्या
 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और धमाका किया है। पंड्या ने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की करिश्माई पारी खेली है।

नवी मुंबई में हार्दिक पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए। पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे। उनका स्ट्राइक रेट 287.27 रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर 14 रन लिये, बाकी सारे रन बाउंड्री (छक्के-चौके) से बरसे।

हार्दिक पंड्या की रिलायंस 1 ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाले भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (BPCL) का सामना किया। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह और शिखर धवन क्रमश: 4 और 3 रन बनाकर आउट हो गए। जब स्कोर 10/2 था, पंड्या ने क्रीज पर कदम रखा और रनों की बरसात कर दी।

हार्दिक पंड्या ने सौरभ तिवारी के साथ 106 रनों की साझेदारी की। सौरभ ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। पंड्या ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने BPCL के गेंदबाज संदीप शर्मा (0/37), सिल्वेस्टर डिसूजा (1/56), शिवम दुबे (1/40), परीक्षित वलसांगकर (0/28), सागर उपदेशी (0/45) और राहुल त्रिपाठी (2/32) को निशाना बनाया।

चोट से वापसी करने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इससे पहले मंगलवार को 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट भी चटकाए थे। पंड्या के इस शानदार प्रदर्शन से रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया था।