IND vs AUS: पहला टी-20 कल, जीत पर दोनों टीमों की नजर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को एडिलेड में दोपहर 2.10 बजे (इंडियन टाइम) से खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया 1-4 से हार गई, लेकिन जिस तरह से अंतिम वनडे में बैटिंग परफॉर्मेंस रही, उससे खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। टीम के साथ युवराज सिंह
 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को एडिलेड में दोपहर 2.10 बजे (इंडियन टाइम) से खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया 1-4 से हार गई, लेकिन जिस तरह से अंतिम वनडे में बैटिंग परफॉर्मेंस रही, उससे खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ा है। टीम के साथ युवराज सिंह भी जुड़ चुके हैं।

टी-20 मैच में भारत v ऑस्ट्रेलिया
– अभी तक दोनों देशों के बीच 9 टी-20 मैच हुए, जिसमें 5 में टीम इंडिया को जीत मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में जीत दर्ज की।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके देश में भारत ने तीन टी-20 मैच खेले, जिसमें एक में जीत मिली।
टीम
भारत : एमएस धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, रिषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव। (इनमें से कोई 11 खिलाड़ी)
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ब्वॉयस, जेम्स फॉक्नर, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, क्रिस लीन, नाथन लियोन, शॉन मार्श, केन रिचर्ड्सन, स्टीवन स्मिथ, शॉन टेट, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन। (इनमें से कोई 11 खिलाड़ी)