तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज भी जीती

इंदौर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 78 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी झटका। पांड्या को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना
 

इंदौर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 78 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी झटका। पांड्या को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 294 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 71 रन और अजिंक्य रहाणे ने 70 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में मनीष पांडे 36 रन जबकि महेंद्र सिंह धोनी 3 रन पर नॉट आउट रहे। भारत के लिए रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए। इन दोनों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन रोहित 71 रन बनाकर कुल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए। इसके ठीक बाद रहाणे भी 70 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। टीम का चौथा विकेट जाधव के रूप में गिरा है। वो 2 रन बनाकर रिचर्डसन की गेंद पर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया  की ओर से गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने 10 ओवरों  में 54 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं नाथन कुल्टर, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर ने 1-1 विकेट झटका।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच के साथ डेविड वॉर्नर ओपनिंग के लिए आये और दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन इसके बाद वॉर्नर 42 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद फिंच ने शानदार शतक जड़ा और 124 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। वहीं कप्तान स्मिथ 63 रन बनाकर कुलदीप की गेंद का शिकार बने। स्मिथ के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 5 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। अंत में मार्कस स्टोयनिस 27 और एगर 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादन ने दो-दो विकेट चटकाये। हार्दिक पांड्या औऱ यजुवेन्द्र चहल ने एक-एक विकेट झटका। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)