भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत, जाधव बने मैन ऑफ द मैच

भारत ने पुणे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के शतकों की मदद से रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। केदार जाधव को शानदार
 

भारत ने पुणे वनडे में इंग्‍लैंड को तीन विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।

टीम इंडिया ने कप्‍तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के शतकों की मदद से रन के लक्ष्‍य को 7 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। केदार जाधव को शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

वनडे क्रिकेट में भारत का यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। भारत ने साल 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रनों का लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उस समय भारत ने एक विकेट खोकर 362 रन बनाए थे और 359 के लक्ष्‍य को हासिल किया था। उस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। 2013 में ही भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही 350 रन का लक्ष्‍य भी हासिल किया था।

इससे पहले इंग्‍लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जो रूट (78), जैसन रॉय (73) और बेन स्‍टोक्‍स(62) की पारियों के मदद से सात विकेट से 350 रन बनाए थे।