U-19 Asia Cup | भारत ने पाकिस्तान को दी करारी मात, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 60 रन से करारी मात दी है। यब टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 306 रन का लक्ष्य रखा था
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 60 रन से करारी मात दी है। यब टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत है।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 306 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन पाकिस्तानी टीम 46.4 ओवर में 254 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारतीय जीत में अहम भूमिका अर्जुन आजाद और ठाकुर तिलक वर्मा नंबूरी की शतकीय पारियों ने अदा की। अर्जुन ने जहां 111 गेंद में 121 रन बनाए वहीं नंबूरी ने 119 गेंद पर 110 रन की पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने 105 गेंद में 117 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर मोहम्मद हारिस(43) के अलावा और किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

https://twitter.com/BCCI/status/1170360139154542594

भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अथर्व अनकोलकर ने लिए। उन्होंने तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के जल्दी जल्दी तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost