धवन का धमाका, 8 विकेट से श्रीलंका को रौंदकर भारत ने जीती सीरीज

विशाखापट्टनम [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय क्रिकेटर धवन के धमाकेदार शतक के सामने यह लक्ष्य काफी छोटा पड़ गया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने
 

विशाखापट्टनम  [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका  ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय क्रिकेटर धवन के धमाकेदार शतक के सामने यह लक्ष्य काफी छोटा पड़ गया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 32 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर मैच पर कब्जा कर लिया। धवन ने इस मैच में 12वां वनडे शतक बनाया। वहीं श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार किसी सीरिज पर कब्जा किया है।

शिखर धवन को मैन ऑफ दी सीरिज से नवाजा गया है। वहीं इस मैच में 65 रनों की शानदार पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।